सांगानेर दपण सांगानेर सांगासेतु पुलिया के पास स्थित कैलिको प्रिन्टर्स कॉ-आपरेटिव सोसायटी सांगानेर के चुनाव 26 मई 2019 को सम्पन्न हुए। चुनाव अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान से हुये। अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन भरा प्रथम रामस्वरूप खण्डेलवाल, द्वितीय घनश्याम नईवाल, सचिव पद पर प्रथम रामप्रमोद साध, द्वितीय संतोष धनोपिया तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रथम सुरेश सोहणिया, द्वितीय मनोज जरथल। मतदान का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक तथा मतगणना सायं 4 बजे से शुरू हुई। चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सिंहल एवं सहायक चुनाव अधिकारी पुरूषोत्तम नागर व प्रभुनारायण वर्मा ने सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया कुशलपूर्वक सम्पन्न करवायी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने मतगणना का परिणाम घोषित किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर रास्वरूप खण्डेलवाल, सचिव रामप्रमोद साध व कोषाध्यक्ष मनोज जरथल विजयी हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी कैलिको सोसायटी मतदाताओं का आभार प्रदान करते हुए शान्तिपूर्ण मतदान होने पर धन्यवाद दिया तथा समस्त चुनाव कराने वाली टीम को भी कुशलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने का धन्यवाद दिया।
कैलिको प्रिन्टर्स कॉ-आपरेटिव सोसायटी सांगानेर के चुनाव 26 मई 2019 को सम्पन्न हुए